अमेठी: सूचना विभाग की ओर से लगाई गई तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विकास खंड गौरीगंज के परिसर में लगाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों जैसे मुक्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास …

अमेठी। प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विकास खंड गौरीगंज के परिसर में लगाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों जैसे मुक्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक  की प्रदर्शनी लगाई गई।  उक्त प्रदर्शनी का आज जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

जिलाध्यक्ष ने सूचना और जन सम्पर्क विभाग की लगाई गई विकास परक और लाभार्थी परक योजनाओं की प्रदर्शनी की काफी प्रशंसा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। इससे लोगों के जीवन में खुशियां आई है।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हो रहा है जिससे आमजनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की मदद की गई।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। लोगों को कोविड-19 का मुफ्त टीका लगाया गया व मुफ्त इलाज किया गया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था, हर बेघर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया।  हर वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन दी गई, हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुंचाई गई।  मिशन किसान कल्याण के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना आदि से किसानों को लाभान्वित किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटीकला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि के तहत लोगों को ऋण वितरण और टूलकिट देकर रोजगार दिया गया। उन्होंने इस दौरान जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विकास खंड गौरीगंज के परिसर में लगाई गई जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करें, जिससे वह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। यह प्रदर्शनी दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक लगाई गई है।

संबंधित समाचार