पीलीभीत: बिलसंडा के कुरैया कलां गांव में विधायक को दिखाए काले झंडे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलसंडा, अमृत विचार। बीसलपुर से भाजपा विधायक रामसरन वर्मा को कुरैया कला में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने विधायक को गांव से वापस लौटा दिया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर काले झंडे दिखाए। किसानों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। …

बिलसंडा, अमृत विचार। बीसलपुर से भाजपा विधायक रामसरन वर्मा को कुरैया कला में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने विधायक को गांव से वापस लौटा दिया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर काले झंडे दिखाए। किसानों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसानों ने पुलिस की एक नहीं सुनी।

विधायक रामसरन वर्मा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क करने में लगे हैं। बुधवार को गांव तुलापुर में उनका प्रोग्राम था। क्षेत्र के किसानों को उनके इस कार्यक्रम की जैसे ही भनक लगी तो बड़ी तादात में किसान एकत्र होकर गांव पहुंच गए। किसानों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए।

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विधायक ने तुलापुर जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद विधायक कुरैया कलां स्थित पेट्रोल पंप पर जा पहुंचे। पंप मालिक कुलविंदर सिंह उनके खास कार्यकर्ताओं में शुमार थे, लेकिन गत वर्ष विधायक ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। किसानों के अनुसार विधायक ने मंडी में सरेआम उनकी फजीहत कर डाली।

बुधवार को उनके ही पंप पर किसानों ने विधायक की बेइज्जती कर दी । विधायक को इसका अहसास नहीं था कि पंप पर बड़ी संख्या में किसान आ जाएंगे। मगर, पेट्रोल पंप पर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में किसान आ धमके और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों ने विधायक को गांव में घुसने नहीं दिया। मौके की नजाकत भांपते हुए विधायक ने पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से चलाकर बीसलपुर जाने में ही अपनी भलाई समझी।

विधायक ने धान के ढेर हटवाए
किसानों का कहना था कि बीसलपुर मंडी में एक अक्टूबर को तोल के लिए धान के ढेर लगाए थे, लेकिन विधायक ने वह हटवा दिए, जबकि उन्हें किसानों का धान तुलवाने में मदद करनी चाहिए थी। इसी बात से नाराज होकर किसानों ने विधायक का विरोध किया। विधायक के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करने वालों में किसान गुरदेव सिंह, अमन सिंह, हरप्रीत सिंह, हर पेज सिंह , बलविंदर सिंह, रामचंद्र लाल ,प्रधान गुलाब सिंह, लखबीर सिंह गोगी, गुरजीत सिंह, रघुवीर सिंह शामिल थे।

क्षेत्र में घुसने पर भाजपाइयों की करेंगे बेइज्जती
गांव कुरिया कलां स्थित पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर एकत्र किसानों ने विधायक रामसरन वर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। विधायक अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से बीसलपुर की ओर लेकर चले गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने काला झंडा दिखाते हुए विधायक का विरोध किया। किसानों का कहना था कि विधायक को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। अगर वह आए तो इसी तरह बेइज्जती करेंगे।

विधायक रामसरन वर्मा
बीसलपुर मंडी में धान के ढेर हटवाने के लिए नहीं कहा था। प्रभारियों से धान तुलवाने की बात कही थी। कुछ किसानों ने काले झंडे दिखाए, मगर इसका कोई आधार नहीं है। हम हमेशा किसानों के हित में काम करते हैं और आगे भी करेंगे। कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा की पुनः सरकार बनेगी। -रामसरन वर्मा, विधायक बीसलपुर

भाजपा सरकार की नीतियों से किसान त्रस्त हैं। विधायक का यह दायित्व नहीं बनता है कि वह किसानों की समस्याओं को सुलझाएं। बीसलपुर मंडी में केंद्र प्रभारियों से विधायक के इशारे पर ही धान के ढेर हटवाए। विधायक को धान तुलवाने में किसानों की मदद करनी चाहिए थी। किसान अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। -गुरुदेव सिंह कृषक कुरैया कलां

संबंधित समाचार