अयोध्या: अनाज से बनाई गई राम-जानकी की कलाकृति, कानून मंत्री ने किया लोकार्पण
अयोध्या। आशापुर दर्शननगर स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अनाज से बनाई गई श्रीराम जानकी और हनुमान जी की कलाकृति का शनिवार को प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण किया। उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए सरकार से हर तरह का सहयोग दिलाने की बात कही। 10 हजार 800 स्क्वायर फीट में बनाई …
अयोध्या। आशापुर दर्शननगर स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अनाज से बनाई गई श्रीराम जानकी और हनुमान जी की कलाकृति का शनिवार को प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण किया। उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए सरकार से हर तरह का सहयोग दिलाने की बात कही। 10 हजार 800 स्क्वायर फीट में बनाई गई कलाकृति को हर कोई देखकर मोहित हो गया। मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची है। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अनोखी छटा बिखेरी। लोग सेल्फी लेते भी नजर आए।
हरदा मध्य प्रदेश के 60 कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृति को देखकर हर कोई सम्मोहित हो उठा। स्कूल के भूखंड पर 11 तरह के 125 कुंतल अनाज से मध्य प्रदेश के हरदा के 60 कलाकार द्वारा बनाई गई। यह कलाकृति खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक सेवा संस्थान के सहयोग से कलाकार सतीश गुर्जर के नेतृत्व में तैयार की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र संदीप पटेल स्वयं अयोध्या में टीम की हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहे। एक कलाकार ने बताया कि हमारी टीम 60 लोगों की है, जिसमें आर्ट व मैनेजमेंट के लोग शामिल हैं। 16 तारीख को हम अयोध्या आ गए थे लेकिन 3 दिन बरसात होने के कारण कार्यक्रम में देरी हुई और फिर उसके बाद हमने 2 दिन के अंदर कलाकृति तैयार कर दी।

पहले भी अनाज के दानों से कलाकृति बना दर्ज करा चुके हैं रिकॉर्ड
गौरतलब है कि हरदा मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल की कर्मभूमि है। उनके सान्निध्य में सतीश गुर्जर व उनकी टीम द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम व स्वामी विवेकानन्द जी की अनाज के दानों से बनाई गई। कलाकृति विश्व रिकार्ड में स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। फिलहाल अयोध्या में तैयार की गई राम जानकी और हनुमान जी की कलाकृति को भी रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड जी टीम पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
