T20 WC: इन टीमों के बीच हो सकता है वर्ल्ड कप का फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने कर दी भविष्यवाणी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भारत और पाक के मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए भी 8 विकेट हरा दिया है। बता दें कि इयोन मॉर्गन की …

भारत और पाक के मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए भी 8 विकेट हरा दिया है। बता दें कि इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की लगातार यह तीसरी जीत है।

वहीं, टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की भी पूरी संभावना है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। वार्न का मानना है कि दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हो सकता है।

वहीं, वार्न ने ट्वीट किया और कहा कि मुझे अब भी विश्वास है कि जो टीमें प्रत्येक समूह में शीर्ष पर होंगी और उसमें सफल होंगी, वे इस तरह दिखेंगी, साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल…
1.इंग्लैंड
2. ऑस्ट्रेलिया

1.पाकिस्तान
2. भारत

सेमी फाइनल
1. इंग्लैंड वी इंडिया
2. ऑस्ट वी पाकी

तो फाइनल या तो होगा
1. भारत बनाम पाक
2. ऑस्ट वी इंग्लैंड

इसे भी पढ़ें…

शतरंज टूर्नामेंट में पी हरिकृष्णा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, हरिका ने ड्रॉ खेला

संबंधित समाचार