हरदोई: मृत बच्चे के जन्म के बाद मां ने तोड़ा दम, स्वजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
हरदोई। जिला महिला अस्पताल में मृत बच्चे के जन्म के कुछ देर बाद प्रसूता ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने समझा बुझाकर स्वजन को शांत कराया, जिसके बाद स्वजन शव को निजी वाहन से लेकर चले गए। अहिरोरी ब्लाक के ग्राम देवीसा के …
हरदोई। जिला महिला अस्पताल में मृत बच्चे के जन्म के कुछ देर बाद प्रसूता ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने समझा बुझाकर स्वजन को शांत कराया, जिसके बाद स्वजन शव को निजी वाहन से लेकर चले गए। अहिरोरी ब्लाक के ग्राम देवीसा के भन्नू की पत्नी सावित्री देवी गर्भवती थीं। शुक्रवार रात भन्नू पत्नी को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे।
शनिवार सुबह सावित्री देवी ने मृत बच्चे को जन्म दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट करा दिया। इसके कुछ देर बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और स्वजन चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। चिकित्सक ने बताया कि मृत बच्चे के जन्म की प्रसूता को जानकारी हुई, जिससे उसकी मौत हो गई।
