पीलीभीत: एक्शन मोड में आए एसपी, अमरिया और न्यूरिया के कोतवाल हटाए
पीलीभीत, अमृत विचार। घटनाओं को गंभीरता से न लेना और फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बरतने की शिकायतें बढ़ने पर आखिरकार दो थाना प्रभारियों पर गाज गिर गई। एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने अमरिया इंस्पेक्टर राजेश कुमार और न्यूरिया इंस्पेक्टर जगत को हटा दिया। एसपी की ओर से की गई कार्रवाई का पता लगते ही …
पीलीभीत, अमृत विचार। घटनाओं को गंभीरता से न लेना और फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बरतने की शिकायतें बढ़ने पर आखिरकार दो थाना प्रभारियों पर गाज गिर गई। एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने अमरिया इंस्पेक्टर राजेश कुमार और न्यूरिया इंस्पेक्टर जगत को हटा दिया। एसपी की ओर से की गई कार्रवाई का पता लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मची रही। वहीं कई अन्य थानाध्यक्ष जिनके क्षेत्र में घटनाएं लंबित हैं। उनकी धड़कनें भी बढ़ गई है।
एसपी की ओर से किए गए तबादलों के बाद राजेश कुमार को क्राइम ब्रांच भेज दिया है। उनकी पोस्टिंग अभी हाल ही में अमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के तौर पर हुई थी। मगर, कम समय में ही वह वहां से हटा दिए गए। इससे पहले वह शहर के सुनगढ़ी और हजारा थाने में भी बतौर प्रभारी रह चुके हैं। इसके पीछे चर्चा ये भी है कि वह एक सत्ताधारी नेता को साधने में असफल रहे थे।
हालांकि इस पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। इसके अलावा बीते दिनों रामलीला मेले में काला जादू के नाम पर ली गई अनुमति के बाद नतृकियों का अश्लील डांस भी परोसा गया था। इसमें भी पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी। डीएम ने भी मामले का संज्ञान लेकर जांच कराई थी। ऐसे में अब कार्रवाई के बाद मेले में नतृकियों के डांस के मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
उधर न्यूरिया से हटाए गए इंस्पेक्टर जगत सिंह को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। अब इन दोनों थानों में नए प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। चुनाव सेल में अभी तक तैनात चल रहे इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा को अमरिया थाना और दरोगा मनोज कुमार को न्यूरिया का प्रभारी बनाया गया है।
