नए मसाले के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लौटा Special Ops 1.5: The Himmat Story का दूसरा सीजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स ने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। सीरीज में हिम्मत सिंह का रोल निभा रहे के के मेनन के फैंस सीरीज देखकर काफी इंप्रेस हुए। डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस सीरीज का नया सीजन ‘स्पेशल ऑप्स 1.5 : द हिम्मत स्टोरी’ ( Special …

मुंबई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स ने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। सीरीज में हिम्मत सिंह का रोल निभा रहे के के मेनन के फैंस सीरीज देखकर काफी इंप्रेस हुए। डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस सीरीज का नया सीजन ‘स्पेशल ऑप्स 1.5 : द हिम्मत स्टोरी’ ( Special Ops 1.5) लेकर लौट आया है।

हिम्मत सिंह के काम करने के अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया है। फैंस के लंबे इंतजार के बाद आखिर डिज्नी हॉटस्टार पर ये वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है।

2020 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स को फैंस ने काफी प्यार दिया था। अब इसका दूसरा सीजन भी नए थ्रिल के साथ ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। इसके कुल 4 एपिसोड रिलीज किए गए हैं।

सीरीज में सभी एक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है। केके मेनन के साथ अफताफ की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता है। वहीं गौतमी कपूर ने भी शानदार अभिनय किया है।

 

संबंधित समाचार