बाराबंकी: महंत लालता दास के जलाभिषेक पूजन के साथ संपन्न हुआ भंडारा
बाराबंकी। ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास जी की कुटी पर बीते 10 दिनों से आयोजित श्री रामचरित मानस सम्मेलन आज महंत 1008 बाबा लालता दास जी महाराज के अभिषेक पूजन के साथ ही संपन्न हो गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में संतो सहित हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बाबाजी के शिष्यों ने जमकर …
बाराबंकी। ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास जी की कुटी पर बीते 10 दिनों से आयोजित श्री रामचरित मानस सम्मेलन आज महंत 1008 बाबा लालता दास जी महाराज के अभिषेक पूजन के साथ ही संपन्न हो गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में संतो सहित हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बाबाजी के शिष्यों ने जमकर सतगुरु महाराज के जयकारे लगाए। बाबा प्रेमदास जी के दरबार में श्री 108 बाबा श्री लालता दास जी महाराज के संयोजन में चतुर्मास व्रत के बाद प्रथम दिन कलश व शोभायात्रा के बाद 9 दिनों का मानस सम्मेलन रामकथा का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।
इस मौके पर प्रथम दिन से ही यहां पर बने यज्ञशाला में हवन-पूजन का कार्यक्रम श्री रामचरित मानस की चौपाइयां के माध्यम से किया जाता रहा। कुटिया पर आज सुबह सुंदर कांड का पाठ किया गया। तदोपरांत यहां पर महंत 1008 बाबा श्री लालता दास जी महाराज का उनके शिष्यों ने विधिवत अभिषेक पूजन किया। इस मौके पर उन्हें स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाकर उनका पूजन अर्चन किया गया।महंत लालता दास दास जी महाराज के अभिषेक पूजन के दौरान आए हुए विद्वानों ने विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण किया गया।
यही नहीं यज्ञ मंडप में भी आज विद्वान आचार्य ने विधिवत पूर्ण आहुति के साथ यज्ञ को संपन्न किया आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ला एवं पंडित अभय त्रिपाठी ने इस वैदिक पूजन को संपन्न कराया। इसके अलावा यहां पर दोपहर को संतों की संगत से भंडारे का शुभारंभ किया गया। ठाकुर जी को भोग लगाया गया और फिर देर रात तक यहां भंडारा चलता रहा।
यह भी पढ़ें:-पूर्वी उप्र के विकास की नई जीवन रेखा बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: सीएम योगी
