सपा ने दलितों के हित के लिए बहुत कार्य किए हैं: अवधेश प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि दलित समाज के लिए जितना कार्य समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में किया है, उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। आने वाले समय में जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो इसका सबसे ज्यादा लाभ दलित समाज को …

आयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि दलित समाज के लिए जितना कार्य समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में किया है, उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। आने वाले समय में जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो इसका सबसे ज्यादा लाभ दलित समाज को ही मिलने वाला है।

बता दें कि रसूलाबाद क्षेत्र के बैसिंह बगिया में आयोजित वीरांगना उदा देवी पासी के शौर्य दिवस व वीरांगना झलकारी बाई कोरी के जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश ने कहा कि दलित समाज ने समाज के उत्थान के लिए जो भी कार्य किए हैं, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

पढ़ें: बाराबंकी: श्री सत्य साई का भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है। भाजपा सरकार केवल सपा सरकार में किये गये कार्यों का फीता काटकर रही है। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में दलित समाज ने जिस तरह अपनी भागीदारी दर्ज करायी है। ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

अयोध्या: भाजपा ने ट्रैक्टर रैली निकालकर बखानी सरकार की उपलब्धियां

भाजपा महानगर किसान मोर्चा ने मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला पुष्पराज चौराहा, रिकाबगंज, चौक, गुदड़ीबाजार, रीडगंज, देवकाली, फतेहगंज होते हुए पुन: कॉलेज के मैदान में पहुंच रैली का समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह जाम लग गया। इस दौरान रिकाबगंज के पास दो एंबुलेंस भी जाम का शिकार हो गई।

संबंधित समाचार