बरेली: प्रख्यात शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी का अमृत विचार ने किया अभिनंदन
बरेली, अमृत विचार। दुनिया के मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी का अमृत विचार ने अपने स्थापना के सफलतम दो वर्ष के मौके पर नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में देश के जाने माने शायर और कवियों ने अपनी शायरी व कविता की खुशबू बिखेरी जिससे श्रोताओं की तालियां …
बरेली, अमृत विचार। दुनिया के मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी का अमृत विचार ने अपने स्थापना के सफलतम दो वर्ष के मौके पर नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में देश के जाने माने शायर और कवियों ने अपनी शायरी व कविता की खुशबू बिखेरी जिससे श्रोताओं की तालियां सर्द भरी रात में गड़गड़ाती रहीं।
बरेली कालेज के हाकी मैदान में शनिवार रात आयोजित जश्ने वसीम बरेलवी के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में 82 वर्षीय प्रख्यात शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी को साल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह के साथ ही सम्मान पत्र देकर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक कुमार अग्रवाल, संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने सम्मानित किया।

प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने अपने जज्बात का इजहार करते हुए अमृत विचार का आभार जताया और बरेली के जर्रे-जर्रे को सलाम कहते हुए कहा कि इतना बड़ा सम्मान मुझे 50 साल बाद दूसरी बार मिला है। एक बार जश्ने वसीम बरेलवी 1972 में हुआ था तब उसमें मेरी दो गजलें गजलकार महेंद्र कपूर ने गाई थीं।
डा. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का नाम बरेली से करने की बात हो या फिर अमृत विचार शुरू करने की वसीम साहब की सोच का ही नतीजा है। उन्हीं की प्रेरणा से अमृत विचार की शुरुआत हुई है। अमृत विचार लगातार तरक्की कर रहा है। बहुत जल्द लखनऊ में आटोमेटिक प्लांट शुरू होने जा रहा है।
इसके बाद कानपुर और अयोध्या की ओर भी बढ़ने की तैयारी है। बरेली इंटर नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डा. अशोक कुमार अग्रवाल ने प्रो.वसीम बरेलवी के जीवनवृत से अवगत कराया और कहा कि मैने दुनिया के मशहूर शायर में समाज सुधारक समाजसेवक जैसी तमाम अच्छी छवियां देखीं हैं। वह बरेली के लिए बहुत सोचते हैं। दंगे के बाद लोगों की उन्होंने बहुत मदद की।
