बिग बॉस 15: दो महिने बाद शो में लिया गया सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, देखें…
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 की टीआरपी दिन पर दिन और गिरती जा रही है। फैंस में भी बिग बॉस 15 को लेकर खासा क्रेज नहीं बचा है। जिस तरह से शो से उम्मीद की जा रही थी वैसा ऑउट्पुट शो नहीं दे पा रहा है। लेकिन इसी बीच मेकर्स शो …
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 की टीआरपी दिन पर दिन और गिरती जा रही है। फैंस में भी बिग बॉस 15 को लेकर खासा क्रेज नहीं बचा है। जिस तरह से शो से उम्मीद की जा रही थी वैसा ऑउट्पुट शो नहीं दे पा रहा है। लेकिन इसी बीच मेकर्स शो को ट्रैक पर लाने के लिए बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। पहले शो में रश्मी देसाई, देवोलीना, राखी सावंत और उनके पति रितेश की शो में एंट्री करवाई। वहीं अब खबरे ये भी आ रहीं कि अभी कुछ और पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री कराई जाएगी।
इसी बीच गिरती टीआरपी का गुस्सा सलमान खान के चहरे पर भी इस वीकएंड के वार में दिखा। भाईजान ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाते हुए याद दिलाया कि आधे शो के बाद भी अभी तक किसी भी सदस्य की पर्सनालिटी खुलकर सामने नहीं आ सकी है।
https://twitter.com/RobinRa23797890/status/1464898970497413124?s=20
इस दौरान सलमान खान ने बिग बॉस 13 के विनर लेट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद करते हुए उन्हें वन मैन आर्मी कहा। सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट्स से कहा कि जैसे असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दोस्ती-दुश्मनी जो भी था वो खुलकर दिखता था वैसा इस सीजन में कोई भी नहीं है। सिद्धार्थ शुक्ला वन मैन आर्मी था।
पढ़ें- कौन बनेगा करोड़पति ने पूरे किए 1000 एपिसोड, भावुक हुए बिग बी…
#SidharthShukla fans must be so proud today!! SK was right today!! Asim & Sid ne jo kiya dosti/fight sab dil se thi and it's a big thing to be appreciated by Salman and others.. Even #GautamGulati's example was so true!! #weekendkavaar #biggboss15 #bb15
— Priyanka Hemanti Bhatt (@iPriyankaBhatt) November 27, 2021
सलमान खान के इस स्टेटमेंट के बाद से उनकी ये क्लिप और सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ इंटनेट पर वायरल हो रही है। कई लोग सलमान खान के इस कमेंट के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की खूब तारीफ कर रहे हैं। जिसकी वजह से BB EMPEROR SIDHARTH ट्रेंड करने लगा है।
Sahi hai pehle toh koi tribute nhi diya 1 baar bhi yaad nhi kiya ab trp giri toh #SidharthShukla ki yaad aa gai #SidNaaz
— Shailja Chaturvedi (@ShailjaChatur19) November 28, 2021