UPTET 2021 की परीक्षा निरस्त किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन युवजन सभा,यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी,छात्र सभा के पदाधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से सोमवार को जिले में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन करते हुए मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला …

हरदोई।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन युवजन सभा,यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी,छात्र सभा के पदाधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से सोमवार को जिले में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा।

प्रदर्शन करते हुए मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के कारण लीक हुए पेपर सरकार 15 दिन के अंदर फिर से टेट की परीक्षा आयोजित कराएं।

उन्होंने कहा कि सरकार आगामी आयोजित परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचना है। यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। निरस्त हुई टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

पढ़ें- अयोध्या: 2 हजार दुकानों के शटर डाउन, व्यापारियों पर पड़ा बाजार बंदी का खासा असर

जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने बताया कि सरकार द्वारा टेट की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई है, जिसे अंजनी विभूतियों के पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।युवजन सभा जिला अध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव ने कहा सरकार द्वारा आयोजित प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक हम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है।

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप सेजिलाध्यक्ष लोहिया वाहनी फैजान अहमद,जिला महासचिव छात्र सभा सचिन वर्मा,लोहिया वाहनी महासचिव अनिल वर्मा,छात्र सभा उपाध्यक्ष पंकज यादव,अभी अग्निहोत्री,रजत अवस्थी,विक्रम कुशवाहा,अनिल यादव,अमित यादव, कुणाल वर्मा ,रवि चतुर्वेदी, श्री लाल, शैलेश यादव, मोहम्मद इस्लाम ,अश्वनी कुमार,आकाश राठौर, उदय कश्यप, राजीव यादव ,मनोज कुमार, अनूप यादव, रेहान खान, अनुज गुप्ता, प्रखर तिवारी ,श्यामू, सुरेंद्र पाल यादव, उमेश कुमार वर्मा, हरिराम गुप्ता,रावेंद्र कुमार सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार