बेरोजगार युवक ने नौकरी दिलाने को सीतापुर प्रशासन से मांगी मदद
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नौकरी के लिए भटक रहे एक बेरोजगार युवक ने अब जिला प्रशासन से मदद मांगी है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक तेजपाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नौकरी दिलाने की मांग की है। जिससे वह अपने व परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सके। प्रशासनिक अधिकारियों के …
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नौकरी के लिए भटक रहे एक बेरोजगार युवक ने अब जिला प्रशासन से मदद मांगी है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक तेजपाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नौकरी दिलाने की मांग की है। जिससे वह अपने व परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सके।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य माध्यमों से तेजपाल ने नौकरी की मांग को बरकरार रखा है। प्रार्थना पत्र में मांग करते हुए विकास खण्ड ऐलिया ग्राम अडवेनिया ग्रण्ट पोस्ट नेरीकलां के तेजपाल उर्फ यशपाल यादव पुत्र राधेश्याम ने कहा है कि वह एक भूमिहीन मजदूर व्यक्ति है और उसके पास मजदूरी के अलावा जीवन यापन करने का कोई साधन नहीं है।
तेजपाल कक्षा-8 पास बेरोजगार हैं, जो पिछले कोविड-19 के लॉकडाउन से बेरोजगार हैं। जिसकी वजह से उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। तेजपाल ने मांग करते हुए कहा कि उसका परिवार भूखमरी की कगार पर है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री को भी वह नौकरी के लिए पत्र लिख चुका है और डाक नौकरी के लिए उसे पत्र भी प्राप्त हुआ था।
लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद प्रार्थी को नौकरी नहीं मिली। उसके बाद प्रार्थी सेवा को सेवा योजन में रजिस्ट्रेशन को कहा गया और प्रार्थी ने वह भी आवेदन किया। प्रार्थी ने कई अधिकारियों व विभागों को ऑनलाइन व स्वयं जाकर सैकड़ों प्रार्थना पत्र दिए परन्तु अभी तक कोई लाभ नहीं मिला। पीड़ित तेजपाल ने सीएम से नौकरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
