लखनऊ: दबंग ने की सरेआम दरोगा की पिटाई, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस की पिटाई करने से भी बाज नहीं आ रहें हैं ऐसा ही एक मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर से सामने आया है। जहां गुरुवार देर रात दबंगों ने सरेराह दारोगा विनोद कुमार की पिटाई तो की …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस की पिटाई करने से भी बाज नहीं आ रहें हैं ऐसा ही एक मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर से सामने आया है। जहां गुरुवार देर रात दबंगों ने सरेराह दारोगा विनोद कुमार की पिटाई तो की ही साथ ही दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी। इस घटना के कुछ देर बाद ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक शादी समारोह में शामिल दबंग दारोगा की पिटाई करते हुए देख रहे थे। वीडियो में आशीष शुक्ला नाम का युवक दरोगा को खुलेआम थप्पड़ मारता हुआ दिखा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची हसनगंज की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

रिसेप्शन पार्टी में आए थे आरोपी

प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अशोक सोनकर ने बताया दरोगा पर हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष शुक्ला इंदिरा नगर का रहने वाला है। इसके अलावा प्रांजल माथुर और प्रियंक माथुर दो इसके रिश्तेदार हैं। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी प्रवेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आशीष के साले का बृहस्पतिवार को रिसेप्शन का आयोजन था।

इस दौरान इन लोगों ने दबंगई दिखाई। पीलीभीत से लखनऊ ट्रांसफर हुए दरोगा विनोद कुमार किसी काम से अलीगंज की तरफ से निराला नगर जा रहे थे। तभी होटल के बाहर सड़कों पर गाड़ियां ज्यादा लगी थी तो दरोगा जी की गाड़ी दूसरे से टकरा गई, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोनकर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दरोगा की गाड़ी से सामान चोरी करते हुए भी दिखे। कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े:-रामपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार