पीलीभीत: निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग को देना होगा शपथ पत्र, फिर मिलेगी घर जाने की अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बाद शासन ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों को अब निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के साथ ही जिला मुख्यालय पर अपने घर जाने के लिए शपथ पत्र देना होगा। इसके बाद ही वह अपने …

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बाद शासन ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों को अब निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के साथ ही जिला मुख्यालय पर अपने घर जाने के लिए शपथ पत्र देना होगा। इसके बाद ही वह अपने घर जा सकते हैं, वरना उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोरोना संक्रमण का नया स्वरूप ओमिक्रॉन मिलने के बाद एक बार फिर खलबली मच गई है। दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग के बाद कर्नाटक में दो केस मिले हैं। इसके बाद जिले में भी हड़कंप मच गया है। इधर उत्तराखंड के देहरादून में 12 ट्रेनी आई एफएस पहले ही कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। शासन ने कोरोना को देखते हुए यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वोत्सवाना, चीन, मैरुटस, न्यूजीलैंड, जिम्बांबे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल जैसे देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

बिना आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। जिले में भी कोरोना को लेकर गंभीरता बरतते हुए सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने सर्विलांस अधिकारी और क्षेत्र में मरीजों की निगरानी करने वाली टीम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी देश विदेश से आने वाला यात्री बिना जांच के प्रवेश न दें। उनके जिले की सीमाओं में घुसने से पहले ही उनकी सात दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

इसके अलावा घर जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को शपथ पत्र देना होगा। इसमें यात्री की पूरी डिटेल लिखी हुई होंगी। शपथ पत्र में इस बात का जिक्र भी होगा। वह सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहेगा। साथ ही परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखेगा। यात्री को सात दिन तक प्रतिदिन अपनी तबीयत के बारे में कोविड कंट्रोल रूम को सूचना देना होंगी।

साथ ही अपना और अपने परिवार के किसी एक सदस्य का नाम भी अंकित करना होगा। अगर होम आइसोलेशन के दौरान तबीयत बिगड़ती है, या फिर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे सूचना देना होगी।

विदेश से आने वालों यात्रियों की जांच रिपोर्ट के साथ उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए शपथ पत्र देना होगा। सात दिन तक उनकी कोविड कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी कराई जाएगी। -डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ

संबंधित समाचार