सीतापुर: बच्चों को स्कूल में लाने के लिए विद्यालय को बनाया आकर्षक, हो रही तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। कसमंडा इलाके के एक स्कूल लोगों को ही नहीं, बच्चों को भी खूब लुभा रहा है। इस सरकारी स्कूल में मनमोहक फूल की क्यारियां बनाई गई हैं, जिनमें खुश्बूदार ढेरो फूल स्कूल का माहौल खुशनुमा बना रहे हैं। कई तरह के फलदार वक्षों को लगा कर स्कूल परिसर में बागीचा तैयार किया गया है। …

सीतापुर। कसमंडा इलाके के एक स्कूल लोगों को ही नहीं, बच्चों को भी खूब लुभा रहा है। इस सरकारी स्कूल में मनमोहक फूल की क्यारियां बनाई गई हैं, जिनमें खुश्बूदार ढेरो फूल स्कूल का माहौल खुशनुमा बना रहे हैं। कई तरह के फलदार वक्षों को लगा कर स्कूल परिसर में बागीचा तैयार किया गया है। इतना ही नहीं स्कूल को और आकर्षक बनाने के लिए उसकी बेहतरीन कलाकारी की वॉल पेंटिंग भी कराई गई है। यह सब इसलिए किया गया है, कि बच्चे आकर्षित हों और उनके स्कूल आने की तादात बढ़ जाए।

इस स्कूल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कसमंडा ब्लाक की ग्राम पंचायत ललवा में बने इस उच्च प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प किया गया है। इस स्कूल को तारीफ के काबिल बनाने में ग्राम के वर्तमान मुखिया कमलसेन व ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पांडेय का सराहनीय योगदान है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में वर्षों पूर्व बनवाए गए सरकारी विद्यालय लंबे समय से मरम्मत की बाट जोह रहे थे।

आखिरकार लंबा समय बीत जाने के बाद अब इनकी बेहतरी के लिए काम शुरू हुआ है। इसी क्रम में कसमंडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ललवा में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का रूप बदलने का पंचायत स्तर के जिम्मेदारों ने बीड़ा उठाया। ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पांडे के नेतृत्व में पंचायत के प्रधान कमलसेन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर ललवा में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू की थी।

विद्यालय प्रांगण में बैठने की समुचित व्यवस्था व वातावरण को सुकून पहुंचा रहे फल, फूलदार वृक्ष समेत कराई गई वॉल पेंटिंग लोगों का मन मोह रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी विद्यालय के सौंदर्यीकरण की तारीफ दिखाई दी। फिलहाल सरकार की मंशा के अनुसार कॉन्वेंट की तरह विद्यालयों को रंग रोगन करा कर विद्यालयों को आकर्षक बनाने की कवायद का असर यहां दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के काम में लायी जाये तेजी: राजेन्द्र कुमार तिवारी

संबंधित समाचार