रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ’मिसज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ होगी 20 मई 2022 को रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मिसज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे 20 मई 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा कर जानकारी दी है कि, आशिमा छिब्बर निर्देशित यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पढ़ें-83 First Song: रणवीर सिंह स्टारर …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मिसज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे 20 मई 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा कर जानकारी दी है कि, आशिमा छिब्बर निर्देशित यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें-83 First Song: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ हुआ रिलीज

बताया जा रहा है कि मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे की एक मां की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपने बच्चे के लिए देश से लड़ती है। कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फिल्म को एस्टोनिया में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। इस फिल्म को यशराज बैनर के तले नहीं बल्कि जी स्टूडियो और एमी एंटरटेनमेंट मिलकर बनाने वाले हैं। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर (Ashima Chibber) डायरेक्ट करने वाली है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली है। जो अपनी चुनौतियों का मजबूती से सामना करती है और एक देश तक से भिड़ जाती है।

Atrangi Re Song Release: फिल्म का दूसरा गाना ‘रेत जरा सी’ हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धुनष और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘रेत ज़रा सी’ रिलीज हो गया है। ये फिल्म आनंद एल राय के द्वारा निर्देशित है। सॉन्ग ‘चाका चक’ की सफलता के बाद अब फिल्म निर्माताओं ने अतरंगी रे का दूसरा सॉन्ग ‘रेत ज़रा सी’ कर दिया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- Atrangi Re Song Release: फिल्म का दूसरा गाना ‘रेत जरा सी’ हुआ रिलीज

संबंधित समाचार