हल्द्वानी: ब्रांडेड कंपनी की Cosmetics के बीच चल रही थी गजब की Mathematics धरे गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाजार में नामी कंपनियों का लेबल लगाकर बेचे जा रहे नकली कॉस्मेटिक सामानों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार को बनभूलपुरा लाइन नंबर एक में छापे मारकर होल सेल की दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों दुकानों को सील कर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाजार में नामी कंपनियों का लेबल लगाकर बेचे जा रहे नकली कॉस्मेटिक सामानों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार को बनभूलपुरा लाइन नंबर एक में छापे मारकर होल सेल की दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही दोनों दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि एक नामी कंपनी के अधिकारियों को खबर मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम का लेबल लगाकर नकली कॉस्मेटिक सामान हल्द्वानी के बाजार में बेचा जा रहा है। इसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद फाइनेंशियल टास्क फोर्स से एसआई सतीश शर्मा और बनभूलपुरा एसआई अमर पाल की संयुक्त टीम ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा के लाइन नंबर एक में छापेमारी की। पहले छापेमारी छतरी चौराहे पर स्थित मून पैलेस में की गई।

यहां से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने लाइन नंबर एक में ही इरफान कादरी कॉस्मेटिक एंड बैंगिल स्टोर में छापेमारी की। यहां से भी भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद माल जब्त करने के बाद दोनों दुकानों को सील कर दिया। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 63 कॉपीराइट एक्ट और 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरामद नकली माल में लिपिस्टिक, आई लाइनर, फाउंडेशन, मशकारा और काजल जैसे सामान हैं।

नौ माह पहले ही खोली थी दुकान
हल्द्वानी। इरफान कादरी कॉस्मेटिक एंड बैंगिल स्टोर को इरफान और जुनैद दोनों भाई मिलकर चलाते हैं। इनकी एक दुकान रुद्रपुर में है, जिसे इरफान चलाता है। हल्द्वानी में जुनैद काम संभालता है। जुनैद ने बताया कि रुद्रपुर में उनकी पुरानी दुकान है। जबकि लाइन नंबर एक में नौ माह पहले ही उन्होंने दुकान खोली थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि ये नकली माल कहां से लाते थे।

पहाड़ों में की जाती है सबसे ज्यादा सप्लाई
हल्द्वानी। जिन दो दुकानों में पुलिस की छापेमारी हुई है, वो दोनों ही होल सेल का काम करते हैं। इनमें से इरफान कादरी कॉस्मेटिक एंड बैंगिल स्टोर का बड़े पैमाने पर काम होता है। रुद्रपुर में काम जमाने के बाद इन्होंने बनभूलपुरा में दुकान खोली और पहाड़ के बाजार को टारगेट किया। जुनैद ने बताया कि उनके माल की सबसे ज्यादा सप्लाई पहाड़ पर है।

संबंधित समाचार