परिवार के साथ काम करने से डरते हैं अभय देओल, जानें क्यों?
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभय देओल धर्मेंद्र की फैमिली से हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अंकल धर्मेंद्र या कजन सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम नहीं किया है। हालांकि जल्द ही अभय अपने भतीजे करण देओल के साथ फिल्म ‘वेल्ले’ में नजर आने वाले हैं। https://www.instagram.com/p/CWsI_UCNpRO/?utm_source=ig_web_copy_link अभय देओल का कहना है कि उनकी …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभय देओल धर्मेंद्र की फैमिली से हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अंकल धर्मेंद्र या कजन सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम नहीं किया है। हालांकि जल्द ही अभय अपने भतीजे करण देओल के साथ फिल्म ‘वेल्ले’ में नजर आने वाले हैं।
https://www.instagram.com/p/CWsI_UCNpRO/?utm_source=ig_web_copy_link
अभय देओल का कहना है कि उनकी फिल्मों की दुनिया अपने परिवार से बिल्कुल अलग है। अभय देओल ने कहा कि मुझे अपने परिवार के साथ काम करने में डर लगता है। मेरे दिमाग में हमेशा यही सोच रहती है कि मैं अपने ताया और भाइयों के सामने कुछ और हो ही नहीं सकता हूं। उनके सामने कोई भी किरदार निभाना मुश्किल होगा। करण के साथ काम करना अलग है। वह मुझसे छोटा है और मेरा भतीजा है। मैंने उसे बड़ा होते हुए देखा है। मेरे बड़ों के साथ काम करने के बजाय उसके साथ काम करने में बहुत फ्रीडम है।
अभय देओल ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, मेरे बड़ों के सामने किसी और किरदार में आना बहुत कठिन काम है।हालांकि यह बात है कि मैं कभी मना भी नहीं कर सकता।यदि कुछ बढ़िया मौका आता है तो जाहिर तौर पर मैं काम करूंगा।मेरी फिल्मों की दुनिया बिल्कुल अलग है।इसलिए यह कठिन है कि हम लोग कभी साथ में काम कर सकें।
रितेश देशमुख कर रहे मराठी फिल्म ‘वेड’ का निर्देशन
बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर रितेश देशमुख अब निर्देशक बन गए हैं। एक्टर अब मराठी फिल्म वेड का निर्देशन करने जा रहे हैं। रितेश देशमुख को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक हो गए हैं। अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद रितेश देशमुख अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। एक्टर मराठी फिल्म वेड से बतौर निर्देशक अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-रितेश देशमुख कर रहे मराठी फिल्म ‘वेड’ का निर्देशन
