मुरादाबाद : एलईडी की रोशनी से जगमग होंगी गांवों की गलियां
विनोद श्रीवास्तव/मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की ग्राम पंचायतों की गलियां जल्द ही अंधेरे के ग्रहण से निजात पाएंगीं। जिन ग्राम पंचायतों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं उन्हें एलईडी लाइट लगाकर जगमग किया जाएगा। आठ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को जगमगाने के लिए चार हजार लाइटें लगाने का प्रस्ताव भी हो चुका है। पंचायती …
विनोद श्रीवास्तव/मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की ग्राम पंचायतों की गलियां जल्द ही अंधेरे के ग्रहण से निजात पाएंगीं। जिन ग्राम पंचायतों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं उन्हें एलईडी लाइट लगाकर जगमग किया जाएगा। आठ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को जगमगाने के लिए चार हजार लाइटें लगाने का प्रस्ताव भी हो चुका है।
पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त और सुविधाओं से सक्षम बना रही है। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि बने हैं। अब ग्राम पंचायतों में समुचित पथ प्रकाश के लिए ग्राम पंचायतों में चार हजार एलईडी लाइटें लगेंगीं। इसके लिए प्रस्ताव हो चुका है। अब कार्यदायी संस्था के माध्यम से चयनित ग्राम पंचायतों में पोल से दूरी के मानक के आधार पर विभिन्न क्षमता की एलईडी लाइटें लगने का काम जल्द शुरु होगा। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले काम पूरा कराने पर जोर है।
गारंटी का समय बीतने के बाद ग्राम पंचायतें करेंगी रखरखाव
एलईडी लाइट पर खर्च होने वाली बिजली बिल का भुगतान और गारंटी अवधि बीतने के बाद इसका रखरखाव ग्राम पंचायतों को ही करना होगा। जिस ग्राम पंचायत में लाइटें लगेंगी उसके निधि से रकम खर्च होगी।
पोल के मानक के अनुसार लगेंगी लाइटें
एलईटी स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए दो पोल के बीच की दूरी के हिसाब से उसकी क्षमता तय होगी। 30 मीटर से कम दूरी पर 18 वाट, 30 मीटर पर 24, 50 मीटर की दूरी पर 35 और दो पोल के बीच 75 मीटर की दूरी पर 45 वाट क्षमता की एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेंगी।
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जियो टैगिंग
एलईडी लाइटें लगवाने में कोई फर्जीवाड़ा न हो, पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए लाइटों की जियो टैगिंग होगी। लाइट लगवाकर इसकी फोटो खींचकर जियो टैगिंग की जाएगी। जिससे कार्यालय में बैठे अधिकारी इसकी स्थिति देख सकें।
जिले की ग्राम पंचायतों में बेहतर पथ प्रकाश के लिए एलईडी लाइटें लगेंगीं। इसका प्रस्ताव हो चुका है। इसमें फर्जीवाड़ा न हो सके इसके लिए जियो टैगिंग भी होगी। जिससे उसकी निगरानी हो सके। जल्द ही ग्राम पंचायतें एलईडी की रोशनी से जगमग होंगी। शिशुपाल शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत मुरादाबाद
