मुरादाबाद : पंचायत घर का निर्माण शुरू कराने पर भिड़े, चली गोली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। मानाबाला गांव में रविवार को पंचायत घर के निर्माण कार्य शुरू होते ही प्रधान और विरोधी गुट आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रधान ने विरोधी पक्ष पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने और विरोधी पक्ष के विवादित भूमि पर पंचायत …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। मानाबाला गांव में रविवार को पंचायत घर के निर्माण कार्य शुरू होते ही प्रधान और विरोधी गुट आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रधान ने विरोधी पक्ष पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने और विरोधी पक्ष के विवादित भूमि पर पंचायत घर के निर्माण के लिए सहमत होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मानाबाला में पंचायत घर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए ग्राम समाज की भूमि का चयन किया गया, लेकिन गांव के प्रधान के विरोधी पक्ष के लोगों ने चयनित भूमि को अपना बताकर वहां पंचायत घर के निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। मामला चार दिसंबर को समाधान दिवस में पहुंचा तो डीएम ने मामले को सुनने के बाद वहां पर पंचायत घर के निर्माण के बारे में एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

रविवार को ग्राम प्रधान रेखा और उनके पति डॉ. राजकमल मजदूरों के साथ प्रस्तावित भूमि पर ग्राम पंचायत सचिव और जेई की मौजूदगी में पहुंचे। पंचायत घर का निर्माण शुरू हो गया। इस पर विरोधी पक्ष के लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर वहां आ गए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों को पीटकर भगा दिया। प्रधान के पति को भी घेर लिया। उन्होंने पास की नहर में कूदकर अपनी जान बचाई। प्रधान के पति ने विरोधी पक्ष पर इस दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी। बाद में दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में हुई बातचीत के बाद समझौता हो गया। समझौते के अंतर्गत 200 वर्ग मीटर पर पंचायत घर का निर्माण होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण कार्रवाई नहीं हुई। समझौते में एक पक्ष के प्रधान पति डॉ. राजकमल, चंद्र प्रकाश, महेंद्र सिंह और दूसरे पक्ष के प्रशांत कुमार, अवनीश कुमार, जीएस यादव आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज