रायबरेली: दूसरी किस्त न मिलने से अधर में शौचालयों का निर्माण
रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू के तहत 17193 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 9 हजार 944 को पहली किस्त तो मिल गई लेकिन दूसरी किस्त का इंतजार है। ऐसे में शौचालयों का निर्माण अधर में लटका हुआ है। 17193 लाभार्थियों में 9 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रथम किश्त के छह …
रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू के तहत 17193 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 9 हजार 944 को पहली किस्त तो मिल गई लेकिन दूसरी किस्त का इंतजार है। ऐसे में शौचालयों का निर्माण अधर में लटका हुआ है।
17193 लाभार्थियों में 9 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रथम किश्त के छह हजार रुपये पहले ही दिए गए थे। पांच हजार लोगों ने इससे शौचालय निर्माण करा लिया है। वहीं चार हजार 676 को दूसरी किश्त में मिलने वाले छह हजार रुपयों का इंतजार है। ब्लॉकों से इसकी डिमांड आ चुकी है। शौचालयों का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाना है। इसके लिए जिला मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही धनराशि इन लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाएगी। लगभग 600 लाभार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी पहली किश्त ही नहीं मिली है।
17193 – कुल शौचालय एसबीएम फेज-2 के तहत बनेंगे
5663 – लाभार्थियों को जुलाई से पहले दी गई थी पहली किश्त
9944 – लाभार्थियों को जुलाई के बाद पीएफएमएस से मिली थी पहली किश्त
602 – लाभार्थियों को प्रथम किश्त देने के लिए नहीं आई डिमांड
1517 – लाभार्थियों को अब तक दी जा चुकी दूसरी किश्त
4736 – लाभार्थियों को दूसरी किश्त के लिए आई डिमांड
12528 – लाभार्थियों को दूसरी किश्त के लिए नहीं आई डिमांड
डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के लाभार्थियों को दूसरी किश्त देने के लिए ब्लाकों से डिमांड मिली है। जल्द से जल्द धनराशि इनके खातों में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें- फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मृतका के भाई ने सास-ससुर सहित पांच के खिलाफ दी तहरीर
