गृह राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच हो : प्रियंका गांधी
लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने शुरुआत से ही यह बात कही थी कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके इस घटना का अंजाम दिया। उच्चतम …
लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने शुरुआत से ही यह बात कही थी कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके इस घटना का अंजाम दिया। उच्चतम न्यायालय ने भी घटना की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित कराने को लेकर चिंता जाहिर की थी। जांच की धीमी गति व जांच के तरीके पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार और हम सत्याग्रह कर रहे लोग पहले ही दिन से मांग कर रहे हैं कि गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी हो, क्योंकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों व पीड़ित परिवारों का साफ-साफ कहना था कि पूरी साजिश करके हिंसा की गई और किसानों को कुचला गया।
यह भी पढ़ें:-सीआरपीएफ परिवार ने साथी की बहन का विवाह धूमधाम से कराया, 5 अक्टूबर 2020 में शहीद हुए थे शैलेंद्र
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी किसान विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन कर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के साथ मंच साझा किया व उनको संरक्षण दिया। वे अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं और उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इन्हीं अजय मिश्रा ‘टेनी’ ने हत्याकांड से कुछ दिन पहले किसानों को मंच से धमकी देते हुए सबक सिखाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: बरेली रोड पर वाहन स्वामियों से किया सांकेतिक जाम, अब मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जाएंगे
