रामपुर : मूंढापांडे से कोयला टोल प्लाजा तक बनेगा फोरलेन बाईपास, एनएचएआई अफसरों ने चिह्नीकरण के बाद सूची राजस्व प्रशासन को सौंपी
अखिलेश शर्मा, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों की राह और आसान होने वाली है। रामपुर शहर के लिए जल्द एक और बाईपास मिलने वाला है। यह बाईपास फोरलेन होगा। मूंढापांडे के पास एनएच-24 स्थित कुंडा के पास से शुरू होकर यह बाईपास नैनीताल हाईवे पर कोयला टोल प्लाजा के पास जुड़ेगा। इस …
अखिलेश शर्मा, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों की राह और आसान होने वाली है। रामपुर शहर के लिए जल्द एक और बाईपास मिलने वाला है। यह बाईपास फोरलेन होगा। मूंढापांडे के पास एनएच-24 स्थित कुंडा के पास से शुरू होकर यह बाईपास नैनीताल हाईवे पर कोयला टोल प्लाजा के पास जुड़ेगा। इस बाईपास के बनने के बाद नैनीताल जाने वाले वाहनों के लिए रामपुर शहर के जाम में फंसने से निजात मिलेगी। एनएचएआई अफसरों ने गांवों का चिह्नीकरण करके राजस्व प्रशासन को सूची सौंप दी है। जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
रामपुर में नेशनल हाईवे 24 का बाईपास मौजूदा समय में टूलेन है। इसे फोरलेन करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच मूंढापांडे के पास एनएच 24 स्थित कुंडा से नैनीताल हाईवे स्थित कोयला टोल प्लाजा तक फोरलेन का एक और बाईपास स्वीकृत होने के बाद बनने की तैयारी में है। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अफसरों ने फोरलेन बाईपास के लिए जमीनों का चिन्हीकरण करके गांवों के नाम राजस्व प्रशासन मुरादाबाद और रामपुर को भेजे हैं।
चार गांव मुरादाबाद के खाईखेड़ा, खबरिया, श्योरा, बरवाला हैं। वहीं रामपुर जिले के मंसूरपुर, घाटमपुर, हजरतपुर, ठोटर, अटरिया, पसियापुर, काशीपुर आंगा, सैंजनी नानकार, कोयला, बेनजीर, रवन्ना आदि गांवों के लोगों की जमीनें इस फोरलेन हाईवे की जद में आ रही हैं। तहसील सदर प्रशासन ने एनएचएआई अफसरों की सूचना के बाद गांवों की जमीन का चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। यह बाईपास मूंढापांडे से कोयला तक करीब 14 किलोमीटर लंबा होगा। इस बाईपास के बनने से नैनीताल की ओर से आने वाले भारी वाहन रामपुर शहर में नहीं घुसेंगे।
वहीं रामपुर शहर में यातायात का बढ़ रहा दबाव भी कम हो जाएगा। बाईपास की शुरूआत मूंढापांडे में उसी स्थान से होगी जहां अक्तूबर में आई बाढ़ की वजह से हाईवे पर पानी भर गया था। बाईपास के बीच कहीं रेलवे लाइन नहीं आएगी। इसीलिए इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
कोसी नदी पर बनेगा फोरलेन पुल
इस प्रस्तावित नए बाईपास के लिए कोसी नदी पर प्रानपुर पुल की अप स्ट्रीम साइड में फोरलेन पुल भी बनाया जाएगा। एनएचएआई अफसरों के मुताबिक यह बाईपास एकता चौराहा पुलिस चौकी के पास से होकर निकलेगा। यहां तक फोरलेन बाईपास पिलर पर आएगा। इसके बाद मिट्टी डालकर करीब 15 फीट ऊंचाई से होकर निकलेगा। हमसफर रोड पर अंडरपास बनने के बाद बाजपुर-स्वार रोड पर भी अंडरपास का निर्माण होगा। इसके बाद यह फोरलेन बाईपास कोयला टोल प्लाजा से पहले नैनीताल हाईवे पर जुड़ जाएगा। इस बाईपास के बनने से जौहर विश्विवद्यालय, हमसफर रिसॉर्ट उत्तरी साइड में चले जाएंगे।
रिंग रोड से घिर जाएगा रामपुर
फोरलेन का मंजूर हो चुका यह बाईपास रामपुर के लिए रिंग रोड बनाने में मददगार होगा। इसके बनने से स्वार-बाजपुर, रामनगर, कालाडूंगी की तरफ जाने वाले वाहन, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रामपुर शहर में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। रामपुर शहर को एक अच्छा रिंग रोड तैयार हो जाएगा।
एनएच 24 से नैनीताल हाईवे को जोड़ने के लिए मूंढापांडे से कोयला टोल प्लाजा के पास तक फोरलेन का बाईपास मंजूर है। इसके लिए गांवों की जमीन चिह्नीत करके अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए राजस्व प्रशासन के पास भेजी गई है। जमीन अधिग्रहण होने के बाद फोरलेन बाईपास का काम शुरू कर दिया जाएगा। -प्रवीन जिंदर, महाप्रबंधक, एनएचएआई।
एनएचएआई अधिकारियों ने फोरलेन बाईपास बनाने के लिए जमीन चिन्हीत करके अगली कार्रवाई के लिए फाइल भेजी है। जमीन को चिह्नीकरण के हिसाब से पैमाइश कराई जा रही है। प्रक्रिया पूरी करके अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। -प्रमोद कुमार सागर, तहसीलदार सदर रामपुर।
