तयब मेहता की ‘ फिगर विथ बर्ड’ और ‘डायगोनल’ नामक कलाकृति की होगी नीलामी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय आधुनिकतावादी तयब मेहता की दो कलाकृतियों की अष्टगुरु नीलामी संस्थान की आगामी मॉर्डन इंडियन आर्ट सेल में नीलामी होगी। यह नीलामी 27-28 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसमें प्रशंसकों को भारत के महान चित्रकारों एमएफ हुसैन, एफएन सूजा और कृष्ण खन्ना की कलाकृतियों को भी अपना बनाने का मौका मिलेगा। यह घोषणा ऑनलाइन …

नई दिल्ली। भारतीय आधुनिकतावादी तयब मेहता की दो कलाकृतियों की अष्टगुरु नीलामी संस्थान की आगामी मॉर्डन इंडियन आर्ट सेल में नीलामी होगी। यह नीलामी 27-28 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसमें प्रशंसकों को भारत के महान चित्रकारों एमएफ हुसैन, एफएन सूजा और कृष्ण खन्ना की कलाकृतियों को भी अपना बनाने का मौका मिलेगा।

यह घोषणा ऑनलाइन नीलामी करने वाली संस्था अष्टगुरु ने की है। अष्टगुरु के उपाध्यक्ष सन्नी चंद्रमणि ने बताया कि हमारे संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहित कृतियों में महान कलाकारों तयब मेहता, रामेश्वर ब्रूटा, गणेश पाइन, एमएफ हुसैन, एमवी धुरंधर, एनएस बेंद्रे, एफएन सूजा की कृति शामिल हैं और इन्हें प्रस्तुत कर बहुत खुशी हो रही है।

हमारी नीलामी में अन्य कलाकृतियों के अलावा तयब मेहता की दो कलाकृतिया लॉट संख्या 14 और 35 भी है, जो पहली बार नीलामी के लिए रखी गई है। उन्होंने बताया कि तयब मेहता की ‘ फिगर विथ बर्ड’ और ‘डायगोनल’ नामक कलाकृति की नीलामी की जा रही है। ‘फिगर विथ बर्ड’ की अनुमानित कीमत करीब 14 से 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े-

भविष्य के खतरनाक वायरसों पर शोध के लिए ग्वालियर में बनेगी नई लैब: डीआरडीई निदेशक

संबंधित समाचार