बहराइच: अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। शहर के छावनी बाजार में संचालित इलेक्ट्रिक की दुकान में सोमवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर इलेक्ट्रिक की दुकान में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची है। मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर …

बहराइच। शहर के छावनी बाजार में संचालित इलेक्ट्रिक की दुकान में सोमवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर इलेक्ट्रिक की दुकान में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची है। मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर मौजूद हैं। अग्निकांड लाखों का नुकसान हुआ है।

दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत शहर के मोहल्ला छावनी बाजार में प्रशांत मिश्रा के मकान में इलेक्ट्रिक की दुकान का संचालन होता है। जिसमें फ्रीज और वाशिंग मशीन समेत अन्य उपकरण की बिक्री होती है। प्रतिदिन की तरह सोमवार रात को व्यापारी दुकान बंद कर घर चला गया। रात 8:45 के आसपास दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पढ़ें- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, एकल खिड़की मंजूरी से नए साल में बढ़ेगी एफडीआई आवक

इस पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय पहुंची हैं। उन्होंने दमकल कर्मियों को घटना से अवगत कराया है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

500 मीटर की दूरी तय करने के लिए डीएम ने किया फोन

छावनी से फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में महज 500 मीटर की दूरी तय करना था, लेकिन सूचना के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इस पर जिलाधिकारी ने फायर कर्मियों को फोन किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर फायर कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया।

संबंधित समाचार