मुरादाबाद : चित्रकारी से कोरोना के प्रति किया जागरूक
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को एमजे एकता पब्लिक स्कूल लालपुर गंगवारी में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने कोरोना से बचाव के उपायों का चित्र बनाया। छात्राओं ने चित्र बनाकर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और कोरोना का टीका लगवाने …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को एमजे एकता पब्लिक स्कूल लालपुर गंगवारी में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने कोरोना से बचाव के उपायों का चित्र बनाया। छात्राओं ने चित्र बनाकर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और कोरोना का टीका लगवाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में जहरा और मरयम को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर बुशरा और तीसरे पर अरशी रही। नूरे शमा, अर्शी, रहनुमा इल्मा नूरे, अजमी, कहकशां, शिफा को सांत्वना पुरस्कार मिला। डॉ. मो. जावेद ने कहा कि विद्यार्थी कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरूकता में सक्रिय भूमिका अदा कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने, मास्क लगाने और बार-बार साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। आयोजन में अमित, दिवाकर, तराना अंजुम, आफिया रानी ने सहयोग किया।
