बरेली: कच्ची शराब बिकने का वीडियो वायरल, ढाबों पर चेकिंग
बरेली, अमृत विचार। महिलाओं का खुलेआम शराब बेचने का एक वीडियो बरेली का बताकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। लखनऊ बैठे पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने इसकी जांच के निर्देश दिए तो पुलिस ने हाईवे के ढाबों की रात में चेकिंग की लेकिन कहीं भी महिलाएं शराब बेचते हुए नहीं मिली। अब …
बरेली, अमृत विचार। महिलाओं का खुलेआम शराब बेचने का एक वीडियो बरेली का बताकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। लखनऊ बैठे पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने इसकी जांच के निर्देश दिए तो पुलिस ने हाईवे के ढाबों की रात में चेकिंग की लेकिन कहीं भी महिलाएं शराब बेचते हुए नहीं मिली। अब तक की जांच में पता चला है कि वह वीडियो बरेली जिले का है ही नहीं। कुछ दिनों पहले महिलाओं का ढाबे में खुलेआम शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। किसी तरह से यह वीडियो लखनऊ में बैठे पुलिस और आबकारी अधिकारियों के पास पहुंच गया।
इसके बाद अधिकारियों ने शराब बेचने वाली महिलाओं को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिले की पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने मंगलवार की रात में हाईवे के ढाबों पर रात से सुबह तक चेकिंग अभियान चलाया लेकिन उन्हें कहीं पर भी महिला तस्कर कच्ची शराब बेचते हुए नहीं मिली। वीडियो से पता चल रहा है कि वह गर्मी के समय में बनाया गया है। शराब बेचने वाली महिलाओं के साथ साथ खरीदने वालों में से किसी ने भी गर्म कपड़े नहीं पहने हैं। दूसरा जिस अंदाज में महिलाएं बात कर रही हैं वह बोलचाल बरेली जिले की नहीं लग रही है।
हाईवे के ढाबों पर कच्ची शराब बेचने की शिकायत पर वहां रात में पुलिस से चेकिंग कराई गई थी, लेकिन कहीं पर भी महिलाएं शराब बेचते हुए नहीं मिलीं। –रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
