हरदोई में बारिश के साथ पड़े ओले, सरसों की फसल को भारी नुकसान
हरदोई। हरदोई में पिछले 24 घंटे से बारिश हुआ ओलावृष्टि का क्रम जारी है । रविवार की देर शाम पड़े उन्होंने सर्दी में इजाफा कर दिया ओलों से सरसों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। बताते चलें जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर शुरू हुआ है ।जो थमने का नाम नहीं …
हरदोई। हरदोई में पिछले 24 घंटे से बारिश हुआ ओलावृष्टि का क्रम जारी है । रविवार की देर शाम पड़े उन्होंने सर्दी में इजाफा कर दिया ओलों से सरसों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। बताते चलें जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर शुरू हुआ है ।जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार की देर शाम जिले के कई क्षेत्रों में भीषण ओलावृष्टि बारिश सरसों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई। बारिश से पूर्व जहां खेतों में पीली सरसों के फूल लहलहा रहे थे। किसान अच्छी फसल को देखकर फूले नहीं समा रहा था वही इस बारिश व ओलावृष्टि ने किसान के सपनों पर पानी फेर दिया है। रविवार की शाम कुछ क्षेत्रों में इतनी जबरदस्त ओलावृष्टि हुई कि थोड़ी देर के लिए पहाड़ी क्षेत्र सा माहौल बन गया ।ओलावृष्टि के चलते लोग छायादार स्थानों में दुबक गए। वही मौसम वेधशाला के अनुसार अभी बारिश का क्रम इसी तरह चलने की बात कही गई है ।
फिलहाल हरदोई में हुई ओलावृष्टि ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।भारी ओलावृष्टि विकासखंड सुरसा के कई क्षेत्रों में रविवार की शाम को देखने को मिली। ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है। बारिश के चलते बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा दुकानदार पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार ही करते रहे।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटों में 22,751 नए मामले आए सामने
