लखनऊ: कैसरबाग डिपो की बस और कार में हुई टक्कर, दो घायल
लखनऊ। बाराबंकी के पास एक रोडवेज और कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में मौजूद दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार कैसरबाग डिपो की एक बस रविववार …
लखनऊ। बाराबंकी के पास एक रोडवेज और कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में मौजूद दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार कैसरबाग डिपो की एक बस रविववार की शाम छह बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई। बस (यूपी 33 एटी-2998 ) जब बाराबंकी से पहले राम नगर के निकट पहुंची थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार (यूपी 32 सीसी-5011 ) उससे टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस लखनऊ की तरफ से जा रही थी और कार रामनगर की तरफ लखनऊ जा रही थी।
बस अपनी साइड में ही चल रही थी जबकि राम नगर मोड़ के पास डिवाइडर फांद कर कार उसके सामने आ गई और तेज आवाज के साथ बस से जा टकराई। आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
बाराबंकी में तैनात एआरएम आरएस वर्मा ने बताया कि कार में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। अभी तक उनकी जानकारी नहीं मिल सकी है। दोनो व्यक्ति लखनऊ के बताए जा रहे हैं।
बरेली: टांगों में बांधकर अफीम की तस्करी, झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ की बरेली यूनिट ने 5 किलो 300 ग्राम अफीम की सप्लाई देने जा रहे झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्करों को पकड़ा है। दो तस्कर पैर में पहने इनक्लेट में चार पैकिटों में अफीम की खेंप बांधकर लाए थे। पूछताछ में तस्करों ने बहेड़ी में सप्लाई देने की बात बताई है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: टांगों में बांधकर अफीम की तस्करी, झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्कर गिरफ्तार
