बहराइच: गिल्ली-डंडा के खेल में बच्चे को लगी चोट, इलाज के दौरान हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। खेल-खेल में कभी-कभी कई बड़ी दुर्घटना हो जाती है। इसका ताजा मामला सामने आया है बहराइच जिले में। यहां के बौंड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को गांव के बच्चे आपस में गिल्ली डंडा का खेल खेल रहे थे। तभी खेल के दौरान एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद बच्चे …

बहराइच। खेल-खेल में कभी-कभी कई बड़ी दुर्घटना हो जाती है। इसका ताजा मामला सामने आया है बहराइच जिले में। यहां के बौंड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को गांव के बच्चे आपस में गिल्ली डंडा का खेल खेल रहे थे। तभी खेल के दौरान एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद बच्चे को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन बच्चों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

तीन बच्चों के खिलाफ दर्ज हुआ केस…

बता दें कि, ग्राम पंचायत राजा रहुआ के मजरा झुड़िया निवासी अमित कुमार (10) पुत्र विजय राज उर्फ नन्हे यादव गांव के ही बच्चों के साथ घर के पास गिल्ली डंडा का खेल खेल रहा था। रविवार को गिल्ली डंडा खेलते समय सिर पर गिल्ली लगने से बालक अमित चोटिल हो गया था। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पढ़ें: सिद्धार्थनगर में 19 लाख 29 हजार 31 मतदाता चुनेंगे पांच विधायक

जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर बनी होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर साथ खेल रहे 3 बच्चों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बालक की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी की आंख से आंसू थम नहीं रहे हैं।

बाल कल्याण केन्द्र भेजे गए बच्चे…

प्रभारी निरीक्षक थाना बौंडी आरडी मौर्य ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर तीन बच्चों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों बच्चों को बाल कल्याण गोंडा भेजा जा रहा है। वहां पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार