रुद्रपुर: 167 और मिले संक्रमित, सक्रिय केस 500 पार, जिले में 18 कंटेनमेंट जोन बने
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण तेज गति के साथ फैल रहा है। सोमवार को 167 और नए मामले सामने आए हैं। दो दिन में लगातार साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इसी के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार हो चुकी है। इन लोगों को आइसोलेट किया गया …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण तेज गति के साथ फैल रहा है। सोमवार को 167 और नए मामले सामने आए हैं। दो दिन में लगातार साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इसी के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार हो चुकी है। इन लोगों को आइसोलेट किया गया है। वहीं जिले में 18 कंटेनमेंट जोन तैयार कर लिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता रतूड़ी चुफाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अब यह एक साथ काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। जो रिपोर्ट आई है, उसमें सबसे अधिकारी काशीपुर में 51, रुद्रपुर में 47, गदरपुर में 15, सितारगंज में 15, किच्छा में 14, बाजपुर में 12, जसपुर में 10, खटीमा में दो संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 17 कंटेनमेंट जोन थे, लेकिन अब एक और जोन इसमें शामिल कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि संक्रिय केसों की संख्या भी 520 हो चुकी है। इनमें अधिकांश होम आइसोलेट हैं। उन्होंने बताया कि इन मरीजों को सुरक्षित रहने और कोविड प्रोटोकाल के बारे में बताया गया है। जिससे वे अपना ख्याल रख सकें। उनकी वजह से बाकी लोगों को कोरोना संक्रमण का असर न हो, इसका भी ख्याल वे रख सकें।
