राधा राम मोहन सिंह कोरोना हुए पॉजिटिव, कल चुनाव को लेकर लखनऊ भाजपा दफ्तर की बैठक में हुए थे शामिल
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जगहों पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ रहे केसों को देखते हुए शासन प्रशासन और प्रदेशवासियों में चिंता की स्थिति एक बार फिर कहीं ना कहीं पैदा हो गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत अन्य दलों के नेताओं की कोरोना …
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जगहों पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ रहे केसों को देखते हुए शासन प्रशासन और प्रदेशवासियों में चिंता की स्थिति एक बार फिर कहीं ना कहीं पैदा हो गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत अन्य दलों के नेताओं की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद हलचल मची हुई है।
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ।पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जाँच करवा लें।
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) January 11, 2022
लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव है। राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोनावायरस की तीसरी लहर से संक्रमित हो गए हैं। राधा मोहन सिंह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण देखने के बाद खुद को घर में आइसोलेट किया है। राधा मोहन सिंह ने अपील की है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया वह अपनी जांच जरूर करा ले।
लखनऊ में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल थे। सूची लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे। इसी दौरान राधा मोहन सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई। जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए।
पढ़ें- 50 साल में सबसे अधिक बार बदला रायबरेली का भूगोल, जानें कैसे…
