नई दिल्ली: भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल, समेत कई फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा अकाउंट ब्लॉक
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लाक करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को फैलाने वाले यह चैनल …
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लाक करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को फैलाने वाले यह चैनल और अकाउंट पाकिस्तान से संचालित किए जाते है। इस तरह के चैनल और अकाउंटस पर खुफिया एजेंसियों की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही है।
वहीं, इसके पहले 19 जनवरी को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया था। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दुनियाभर के कई बड़े देशों ने इस बात का संज्ञान लिया और यूट्यूब भी आगे आया। अब यूट्यूब की तरफ से भी उन्हें ब्लाक करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बीते वर्ष केंद्र सरकार ने ऐसे ही 20 यूट्यूब चैनल व दो वेबसाइट को ब्लाक कर दिया था। तब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है।
