बहराइच: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के संग राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। सभी अधिकारियों ने जिलेवासियों से मतदान करने की बात कही। जागरूकता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। …

बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। सभी अधिकारियों ने जिलेवासियों से मतदान करने की बात कही। जागरूकता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं ने रंगोली बनाई।

चित्तौरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कामोलिया खास के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के द्वारा हम अपने देश की मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आप मतदान करके अपने जनप्रतिनिधि से विकास को लेकर सवाल कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मतदान करें। सीडीओ कविता मीना ने कहा कि लोकतंत्र की ओर से हम अपने को मजबूत बना सकते हैं। सभी को घर जाकर मतदान करना चाहिए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक, बीएसए अजय गुप्ता ने भी संबोधित किया। अंत में शिक्षिका और कवयित्री रश्मि प्रभाकर ने रचना देश में प्रभावी जनतंत्र के लिए, सुदृढ, सुगम हर तंत्र के लिए, बेहतर इक लोकतंत्र के लिए अपनी भी थोड़ी भागीदारी कर लें, सब मत देने की तैयारी कर लें। उत्तम एक उत्तर प्रदेश के लिए। चलो ये भी काम बारी बारी कर लें, सब मत देने की तैयारी कर लें सुनाया। जिसे लोगों ने सराहा। उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों का सम्मान हुआ। संचालन शिक्षक डॉक्टर दीन बंधु शुक्ला ने किया। समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पढ़ें- मतदाता दिवस पर हुए सर्वेक्षण में बात आई सामने इतने प्रतिशत भारतीय चाहते हैं, भारत में मतदान हो अनिवार्य

संबंधित समाचार