बरेली: उर्स-ए-तहसीनी शाहदाना रेलवे ग्राउंड पर कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-उस्तादे जमन हजरत अल्लामा मुफ्ती तहसीन रजा खां का पन्द्रहवां उर्स 18 से 20 फरवरी तक मनाया जाएगा। उर्स से एक दिन पहले परचम का जुलूस भी निकाला जाएगा। दरगाह तहसीनी के प्रवक्ता सगीरउद्दीन नूरी ने बताया कि उर्स हर साल शाहदाना रेलवे ग्राउंड और दरगाह शरीफ पर होता है। लेकिन इस …

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-उस्तादे जमन हजरत अल्लामा मुफ्ती तहसीन रजा खां का पन्द्रहवां उर्स 18 से 20 फरवरी तक मनाया जाएगा। उर्स से एक दिन पहले परचम का जुलूस भी निकाला जाएगा। दरगाह तहसीनी के प्रवक्ता सगीरउद्दीन नूरी ने बताया कि उर्स हर साल शाहदाना रेलवे ग्राउंड और दरगाह शरीफ पर होता है। लेकिन इस बार रेलवे ग्राउंड की जमीन को समतल करने का काम चल रहा है।

उर्स कमेटी ने प्रशासन से पुराने स्थल पर ही उर्स कराने की मांग की है। इस सिलसिले में एक बैठक सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रजा खां नूरी की सदारत में हुई। जिसमें ऐलान किया गया कि उर्स अपनी रिवायात के मुताबिक 18, 19 और 20 फरवरी को मनाया जाएगा। मीटिंग में जिला प्रशासन से मांग की गई कि उर्स का आयोजन शाहदाना रेलवे ग्राउंड में करने की अनुमति दी जाए।

बैठक में दरगाह तहसीनी के प्रबंधक इंजीनियर सुहैब रजा खां, सज्जादानशीन के बेटे मौलाना सफवान रजा खां, मौलाना अमान रजा खां और नवासा-ए-तहसीने मिल्लत मौलाना हसन रजा खां के अलावा मौलाना काजी शहीद आलम रजवी, मौलाना शकील मिस्बाही, मुशाहिद रफत, अनवार बेग नूरी, जकी तहसीनी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति