बहराइच: पुत्र गौरव की जीत के लिए घर-घर दस्तक दे रहे सहकारिता मंत्री, पढ़ें…
बहराइच। भाजपा ने कैसरगंज विधानसभा से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा को टिकट दिया है। पुत्र को सदन पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री विधानसभा क्षेत्र के हर घर पर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन जीत किसे मिलेगी, यह आने वाला समय ही बताएगा। बहराइच जिले के कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से इस …
बहराइच। भाजपा ने कैसरगंज विधानसभा से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा को टिकट दिया है। पुत्र को सदन पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री विधानसभा क्षेत्र के हर घर पर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन जीत किसे मिलेगी, यह आने वाला समय ही बताएगा।
बहराइच जिले के कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा हाईकमान ने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के बड़े पुत्र गौरव वर्मा को टिकट दिया है। टिकट की घोषणा होते ही भाजपा प्रत्याशी गौरव वर्मा के साथ ही उनके पिता सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गांव में मतदाताओं से मिलना शुरू कर दिया है।
गांव के हर घर पहुंच रहे कैबिनेट मंत्री
पुत्र को सदन पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री गांव के हर द्वार पर अपनी दस्तक दे रहे हैं। साथ ही बीमार के इलाज और ग्रामीण का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। कहीं दुकान पर बैठकर कैबिनेट मंत्री मतदाताओं का रुझान जान रहे हैं, तो कहीं सरकार के विकास पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से जनता किसे सदन पहुंचाएगी यह 27 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुत्र के लिए हर घर के चौखट पर दस्तक दे रहे कैबिनेट मंत्री इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
अधिक उम्र होने से कटा सहकारिता मंत्री का टिकट
सहकारिता मंत्री 70 वर्ष से अधिक के हो गए हैं। जिसके चलते भाजपा की ओर से उनके स्थान पर पुत्र गौरव को टिकट दिया गया है। कैबिनेट मंत्री जनसंघ के पुराने कार्यकर्ता हैं। वह पूर्व में भी अपनी मेहनत से कैसरगंज का चुनाव दो बार जीत चुके हैं। वह बहुत ही शान्त स्वभाव के नेता माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑफलाइन बोर्ड एग्जाम रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, हिरासत में हिंदुस्तानी भाऊ
