बरेली: मायावती की चुनावी रैली की अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बसपा सुप्रीमो मायावती की बरेली में 7 फरवरी को होने जा रही मंडल स्तरीय चुनावी कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राधा माधव पब्लिक स्कूल के सामने ग्राउंड पर कार्यक्रम के लिए पंडाल और हेलीपैड सहित दूसरी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। बसपा प्रमुख सोमवार को …

बरेली,अमृत विचार। बसपा सुप्रीमो मायावती की बरेली में 7 फरवरी को होने जा रही मंडल स्तरीय चुनावी कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राधा माधव पब्लिक स्कूल के सामने ग्राउंड पर कार्यक्रम के लिए पंडाल और हेलीपैड सहित दूसरी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है।

बसपा प्रमुख सोमवार को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इसमें मंडल की सभी 25 विधानसभा क्षेत्रों के केवल 40 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पास जारी किए जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के पक्ष में हवा बनाने के लिए बसपा प्रमुख का यह दौरा बेहद खास है। पार्टी के बड़े पदाधिकारी कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर व्यस्त हैं। बसपा प्रमुख मायावती सोमवार को हवाई मार्ग से पहले लखनऊ से बरेली में एयरफोर्स हवाई अड्डे पर उतरेंगी। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगी।

इसके बाद वह दोपहर 2 बजे चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। शनिवार को बरेली व मुरादाबाद के मंडल प्रभारी गिरीश चंद्र जाटव और जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जायजा लिया।

जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि कोविड नियमों के अनुपालन के लिए कार्यक्रम में एक हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसलिए मंडल 25 विधानसभा क्षेत्रों से 40-40 लोगों को पास जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे। वीआईपी मंच पर मंडल के सभी 25 प्रत्याशी सहित वरिष्ठ प्रभारी रहेंगे। जबकि मुख्य मंच पर बसपा प्रमुख मायावती के साथ जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

नगर पंचायत स्तर पर एलईडी पर प्रसारण की मांगी अनुमति
बसपा प्रमुख के कार्यक्रम में काफी कम लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसलिए पार्टी ने नगर पंचायत स्तर पर एलईडी से प्रसारण की अनुमति प्रशासन से मांगी है लेकिन अभी इसकी मंजूरी नहीं मिली है। बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद ही यह व्यवस्था होगी। इसके अलावा नौ चैनलों पर भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

बसपा प्रमुख मायावती के चुनावी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। संक्रमण को देखते हुए अनुमति के आधार पर ही लोग शामिल हो सकेंगे। इन्हें पास जारी किए जा रहे हैं।डॉ. जयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष बसपा

ये भी पढ़ें-

बरेली: ब्राह्मण-बटुकों ने धारण किए यज्ञोपवीत दंड

संबंधित समाचार