Night Curfew: यूपी में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए आज से रात्रि कालीन कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कफ्यू लागू था, अब इस समय में …

लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए आज से रात्रि कालीन कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कफ्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है। वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि कल शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है।

जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है। वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Case) हैं। राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज कासगंज में हैं। यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हाथरस है जहां केवल 16 एक्टिव मरीज हैं।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: भाजपा गर्मी निकाल देने की बात कह रही थी पर पहले चरण के चुनाव से खुद ठंडी पड़ गई- अखिलेश

 

संबंधित समाचार