लखनऊ में बुद्धेश्वर चौराहे पर सीएम योगी ने की जनसभा, कहा- प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिणाम आने पर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हुए दो चरणों के मतदान से यह स्पष्ट हो चुका कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शनिवार को बुद्धेश्वर चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिणाम आने पर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हुए दो चरणों के मतदान से यह स्पष्ट हो चुका कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शनिवार को बुद्धेश्वर चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।

प्रदेश के अंदर पहले क्या स्थिति थी सब जानते हैं

भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी नहीं है । प्रदेश में हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन कर रहा था, नौजवान के रोजगार को छीना जा रहा था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश में नहीं बनाए जा सकते थे। बिजली देने में भी जाति और मजहब देखा जाता था लेकिन जब 2017 में आप सबने आशीर्वाद दिया और प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी।

पहले कर्फ्यू लगता था अब कांवड़ यात्रा निकलती है

उन्होंने कहा कि आज हम यह देख सकते हैं कि प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, बाजारों में बम बाजी नहीं होती है, मैं यहां पर बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास हूं, मैं यह कह सकता हूं कि 5 साल पहले जब दंगा होता था और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था आज कर्फ्यू का स्थान प्रदेश में कांवड़ यात्रा ने ले लिया है।

अब प्रदेश में बम बाजी नहीं होती है बल्कि कांवड़ यात्रीओ के बम बम भोले के जयकारे सुनाई देते हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा , जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अतुल दीक्षित, पुरुषोत्तम पुरी रामशंकर राजपूत, ब्लाक प्रमुख नीतू यादव, आशीष शर्मा अजय सोनी पार्षद विजय गुरु जी संतोष राय साधना वर्मा , ऋषि शर्मा, जय गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: नेपाल में 25 मीटर सड़क चौड़ीकरण का बढ़ा विरोध, अमेरिका के सहयोग से हो रहा मार्ग का निर्माण

संबंधित समाचार