बरेली: पति समेत चार पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीबीगंज, अमृत विचार। दो साल पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीबीगंज थाना में दर्ज रिपोर्ट में रूप किशोर निवासी भोजीपुरा ने बताया कि तीन साल पूर्व उन्होंने बेटी रेखा की शादी सीबीगंज के जौहरपुर गांव …

सीबीगंज, अमृत विचार। दो साल पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीबीगंज थाना में दर्ज रिपोर्ट में रूप किशोर निवासी भोजीपुरा ने बताया कि तीन साल पूर्व उन्होंने बेटी रेखा की शादी सीबीगंज के जौहरपुर गांव में की थी।

शादी में उन्होंने नौ लाख रुपये नगद व मोटरसाइकिल दी थी। शादी के कुछ महीने बाद उनका दमाद गिरीश मकान बनवाने के लिए पांच लाख की मांग करने लगा। इसी दौरान रेखा गर्भवती हो गई थी। दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दो साल तक रेखा के मायके वाले इंसाफ के लिए भटकते रहे। कोर्ट के आदेश पर गिरीश, ऋ तिक, शंकरलाल, नत्थो के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: उप श्रम आयुक्त ने कौशल विकास पर दिया व्याख्यान

संबंधित समाचार