बहराइच: चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में हुआ भर्ती
बहराइच। हुजूरपुर विकास खंड क्षेत्र के खजुआ मतदान केंद्र में सुरक्षा ड्यूटी में लगे होमगार्ड की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिले में रविवार को विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी में होमगार्ड देशराज पोलिंग बूथ नंबर 408 मतदान केंद्र खजुआ …
बहराइच। हुजूरपुर विकास खंड क्षेत्र के खजुआ मतदान केंद्र में सुरक्षा ड्यूटी में लगे होमगार्ड की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जिले में रविवार को विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी में होमगार्ड देशराज पोलिंग बूथ नंबर 408 मतदान केंद्र खजुआ में ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर में अचानक तबियत खराब हो गई।
पुलिस द्वारा बीमार को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय को भी दी गई है। विभाग के मीडिया प्रभारी रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि हालत स्थिर है।
पढ़ें- रविंद्र जडेजा को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना है पसंद, रोहित शर्मा का किया आभार व्यक्त
