लखनऊ: मछली पालन में निवेश का झांसा देकर वृद्ध से हड़पे साढ़े पांच लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मछली पालन के व्यापार में भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराकर ठगों ने तकरोही निवासी बुजुर्ग सौदान सिंह से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। सौदान सिंह ने विभूतिखंड कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। सौदान ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात विभूतिखंड स्थित माउंटेन एलायंस के सीएमडी विश्वनाथ …

लखनऊ। मछली पालन के व्यापार में भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराकर ठगों ने तकरोही निवासी बुजुर्ग सौदान सिंह से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। सौदान सिंह ने विभूतिखंड कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

सौदान ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात विभूतिखंड स्थित माउंटेन एलायंस के सीएमडी विश्वनाथ प्रसाद से हुई थी। विश्वनाथ ने कंपनी की स्कीम के तहत मछली पालन के व्यापार में निवेश करने पर 14 महीने में पैसे दोगुने होने का झांसा देते हुए साढ़े पांच लाख रुपए जमा कराए थे।

निवेश के बदले एक तालाब भी दिखाया था। पर बाद में उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया। पैसे वापस मांगने पर ठगों ने धमकी दी। इसके बाद उन्होंने विश्वनाथ समेत उसके साथियों कंपनी निदेशक तारा चौहान, साहिल कुमार, अभिनव कुमार, बिजनेस हेड निरंजन, एचओडी मेघना सिंह, एकाउण्टेंट शैफाली व बिजनेस हेड राशिद सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: बरेली: आईएमए ने किया बरेली पुलिस का 24 घंटे में डॅा. केशव अग्रवाल गोलीकांड के खुलासे का शुक्रिया

संबंधित समाचार