बेटे मयंक जोशी के सपा में शामिल होने पर रीता बहुगुणा ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। बेटे मयंक जोशी के सपा में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे भी इस बात की जानकारी न्यूज चैनलों के माध्यम से मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा व्‍यक्तिगत सवाल है तो मैं भाजपा में …

प्रयागराज। बेटे मयंक जोशी के सपा में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे भी इस बात की जानकारी न्यूज चैनलों के माध्यम से मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा व्‍यक्तिगत सवाल है तो मैं भाजपा में थी और भाजपा में ही रहूंगी।

बता दें कि आज तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आखिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। इस बात की घोषणा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में चुनावी सभा के दौरान की। इस दौरान उनके मंच पर उस समय मयंक जोशी भी मौजूद थे। इससे संगम नगरी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

वहीं बेटे के सपा में शमिल होने पर एक न्यूज चैनल से फोन पर बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि अभी वह संसदीय राजभाषा समिति के दौरे के तहत त्रिपुरा में हैं। बेटे के सपा में जाने की जानकारी टीवी चैनलों से उन्‍हें भी हुई है। वह इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगी। बोलीं कि जहां तक मेरा व्‍यक्तिगत प्रश्‍न है मैं भाजपा में थी और भाजपा में ही रहूंगी।

यह भी पढ़ें:-देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर करें काम: अशोक गहलोत

संबंधित समाचार