मुरादाबाद : मतगणना की तैयारी पूरी, पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती, प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल का प्रयोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/अमृत विचार। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है, 1628590 मतदाताओं ने अपने विधायक का चुनाव कर लिया है, जिसका ऐलान गुरुवार को होगा। मंडी समिति में 10 मार्च की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, 114 टेबल पर होगी। छह विधान सभा क्षेत्र की गणना के प्रबंध किए गए हैं। …

मुरादाबाद/अमृत विचार। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है, 1628590 मतदाताओं ने अपने विधायक का चुनाव कर लिया है, जिसका ऐलान गुरुवार को होगा। मंडी समिति में 10 मार्च की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, 114 टेबल पर होगी। छह विधान सभा क्षेत्र की गणना के प्रबंध किए गए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह और अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने तैयारियों की चर्चा की। डीएम ने कहा मतगणना स्थल पर मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद उन कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी जो चुनाव में लगे थे। हर विधान सभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा छह कक्षों में गिनती होगी। उम्मीदवार मंडी समिति के रामलीला मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।

मुख्य बातें

  • 114 टेबल पर होगी छह विधान सभा क्षेत्र की गणना
  • चौकसी के बीच विजेता को घर तक पहुंचाएगी पुलिस
  • सुबह 8 बजे पोस्टल, 30 मिनट बाद इवीएम की गणना
  • मंडी समिति के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे दलों के एजेंट
  • दूसरे दरवाजे से वाहन संग आएंगे गणना कार्य के सदस्य
  • टीम संग ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे थाने के प्रभारी

ये भी पढ़ें : केवाईसी-लिंक के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़े, जालसाज उठा रहे संसाधनों की कमी का फायदा

 

संबंधित समाचार