लखनऊ: मोती महल प्रतिष्ठान पर एफएसडीए ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
लखनऊ। हजरतगंज स्थित मोती महल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एफएसडीए ने छापेमारी कर मोती चूर के लड्डू के तीन नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक ग्राहक ने प्रतिष्ठान से खरीदे गए देसी घी से निर्मित मोतीचूर के लड्डू में फंगस मिलने की एफएसडीए …
लखनऊ। हजरतगंज स्थित मोती महल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एफएसडीए ने छापेमारी कर मोती चूर के लड्डू के तीन नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक ग्राहक ने प्रतिष्ठान से खरीदे गए देसी घी से निर्मित मोतीचूर के लड्डू में फंगस मिलने की एफएसडीए से शिकायत की थी। जिसके बाद बुधवार को एफएसडीए टीम ने मोती महल पर छापेमारी कर किचेन का निरीक्षण किया। टीम ने मौके से लड्डू के तीन नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए। प्रयोगशाला जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: महोबा में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार
