गर्मी में इन घरेलू नुस्खों से करें टैनिंग को दूर, मिलेगी खूबसूरत त्वचा
गर्मी में अक्सर लोगों को स्किन टैनिंग की परेशानी झेलनी पड़ती है। सूरज की तेज किरणें त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। ज्यादा देर तक धूप में रहने से स्किन में सन बर्न और कई तरह की समस्याएं हो सकती है। तो ऐसे में हम आपको घरेलू नुस्खों बारे में बताते हैं, जो …
गर्मी में अक्सर लोगों को स्किन टैनिंग की परेशानी झेलनी पड़ती है। सूरज की तेज किरणें त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। ज्यादा देर तक धूप में रहने से स्किन में सन बर्न और कई तरह की समस्याएं हो सकती है। तो ऐसे में हम आपको घरेलू नुस्खों बारे में बताते हैं, जो आपकी टैनिंग को दूर करने में मदद करेगा।
टैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय
नींबू का इस्तेमाल
सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं। इसमें मौजूद एसिड स्किन की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है।
खीरा और गुलाबजल
खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं। खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं।
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन का पैक स्किन को एक्सफोलिएट कर सन टैन खत्म करता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं।
शहद और पपीता
2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इसे करीब 20 मिनट के लिए रहने दें। टैनिंग दूर होगी।
छाछ और ओटमील
छाछ और ओटमील को बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं।
चंदन
चंदन में सूदिंग इफेक्ट होता है जो सन टैन को ख़त्म करता है और जलन शांत करने के लिए मददगार होता है। आप चंदन का लेप प्रभावित एरिया पर लगाएं।
पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ लेने पर धामी को पीएम मोदी ने ट्विट कर दी बधाई
