बंगाली एक्टर अभिषेक चटर्जी ने 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया है। चटर्जी ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा और आज यानी 24 मार्च को आखिरी सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है कि अभिषेक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। खबरों के अनुसार, अभिषेक चटर्जी 23 मार्च …

मुंबई। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया है। चटर्जी ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा और आज यानी 24 मार्च को आखिरी सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है कि अभिषेक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। खबरों के अनुसार, अभिषेक चटर्जी 23 मार्च को एक शो की शूटिंग कर रहे थे और तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह बहुत बार शूटिंग सेट पर गिरे, जिसके बाद शो के क्रू मेंबर्स ने उन्हें संभाला।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्टर बीमार होने के बाद अस्पताल नहीं जाना चाहते थे और वह सेट से घर चले गए थे। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने डॉक्टर को कॉल किया और अभिषेक को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। वह सही महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर रात में उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने दम तोड़ा दिया।

दिग्गज एक्टर की डेथ पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पर शोक व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने अपने एक ट्वीट में लिखा- अभिषेक चटर्जी के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। अभिषेक बहुत ही प्रतिभाशाली और अपनी अदाकारी में बहुत ही वर्सेटाइल थे। हम उन्हें मिस करेंगे। उनका जाना टीवी इंडस्ट्री और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

पढ़ें-कानपुर: सांड ने लगाया तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार में फुल स्टॉप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार