अयोध्या: घर में घुसकर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को इलाके के बेरा गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले वारदात के मास्टरमाइंड सहित दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आरोपियों को इलाके के गददौपुर बैरियर के पास से मुखबिर की सूचना पर …
अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को इलाके के बेरा गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले वारदात के मास्टरमाइंड सहित दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आरोपियों को इलाके के गददौपुर बैरियर के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों की पहचान सुनील यादव व भोले यादव हीडी पकड़िया थाना महरूवा अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है।
आरोपी सुनील यादव के पास से पुलिस ने एक जोड़ी पायल, 3870 रुपये नगद व एक 315 बोर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।एसएचओ ने बताया कि आरोपी सुनील यादव का लम्बा आपराधिक इतिहास है। इसके पहले मंगलवार को इसी मामले में तीन आरोपी रजनीश कुमार,दिनेश कुमार व राजित राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए टीम जुटी हुई है।
बता दे कि बीते रविवार को बेरा गांव में रामधनी यादव के घर पर एक युवक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ घर में घुसकर गृहस्वामी रामधनी यादव को मारा पीटा। बीच बचाव के लिए आई मिथिलेश व भतीजी गरिमा को भी बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। मामले में पुत्र जितेंद्रकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक हमले की वारदात परिवार की एक महिला की ओर से मुख्य आरोपी पर दर्ज कराए गए एक मुकदमें की खुन्नस में अंजाम दी गई थी। हमले के मामले में सुनील यादव, विनीत यादव , भोले यादव, प्रिंस यादव, दिनेश यादव, अखिलेश को नामजद करते हुए 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पढ़ें-बरेली: अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिरी, दो बच्चे समेत पिता की मौत, मां और बेटी घायल
