गाजियाबाद: 9 दिन के लिये बंद हुईं मीट शॉप, पहली बार जारी हुआ लिखित आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। जिले में 9 दिन के लिए मीट की दुकानें और नॉनवेज होटल बंद करा दिए गए हैं। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब मीट शॉप बंद कराने के लिए लिखित आदेश जारी हुआ है और उसका पालन कराने के लिए छह टीमें लगातार निरीक्षण भी कर रही हैं। गाजियाबाद की महापौर आशा …

गाजियाबाद। जिले में 9 दिन के लिए मीट की दुकानें और नॉनवेज होटल बंद करा दिए गए हैं। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब मीट शॉप बंद कराने के लिए लिखित आदेश जारी हुआ है और उसका पालन कराने के लिए छह टीमें लगातार निरीक्षण भी कर रही हैं।

गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने एक अप्रैल को एक पत्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार सिंह को लिखा। इसमें महापौर ने कहा कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 9 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। इसलिए शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।

साथ ही शहर में सभी मीट-मांस की दुकानें भी आगामी 9 दिन के लि बंद कराई जाएं। इस क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को पत्र लिखते हुए इसका पालन करने के लिए कहा है।

कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी मीट शॉप व नॉनवेज होटलों को बंद करने के लिए नगर निगम से लिखित ऑर्डर जारी हुआ है। वरना हर बाद हर बार नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मीट शॉप बंद कराई जाती थीं।

मुख्य रास्तों वाली दुकानों को कवर्ड करा दिया जाता था, ताकि खुला मीट किसी को दिखाई न दे। इसके साथ ही इसके लिए भी लिखित ऑर्डर जारी होने की बजाय मौखिक आदेश जारी किए जाते थे।

पढ़ें- बलिया: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हुई लाखों की गड़बड़ी, 93 लाभार्थियों का हुआ गलत भुगतान

संबंधित समाचार